टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने सोमवार को अपना 43 वां जन्मदिन मनाया है। जन्मदिन होने के कारण कल वह सुर्खियों में तो थे ही। परंतु अपने जन्मदिन के एक दिन बाद ही हरभजन सिंह ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसके कारण वह विवादों में आ गए। पूर्व भारतीय स्पिनर और मौजूदा कॉमेंटेटर इस वक्त ट्रोल्स के निशाने पर हैं। दरअसल भज्जी ने एक ट्वीट का जवाब दिया है। जिस कारण वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उनसे आधुनिक टेस्ट क्रिकेट में 5 बेस्ट खिलाड़ियों का नाम बताने को कहा गया था। जिस पर उन्होंने पांच ऐसे खिलाड़ियों का नाम दे दिया जिसे देख कोई भी हैरान हो सकता है।
प्रशंसकों के निशाने पर आए भज्जी
पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ऐसे क्रिकेटरों में आते हैं,जो प्रशंसकों के ट्वीट पर भी नजर रखते हैं। वह कई बार उन्हें जवाब भी देते हैं। उसी परंपरा को जारी रखते हुए ‘क्रिकेट वल्लाह’ नामक एक ट्विटर यूजर ने हरभजन सिंह से मौजूदा समय में दुनिया के टॉप-5 टेस्ट क्रिकेटरों का नाम बताने को कहा। इस दौरान उन्होंने एक शर्त रखी कि यह सिर्फ टैलेंट के दम पर नहीं बल्कि एक बड़े टूर्नामेंट में गेम चेंजर और मैच विनर के रूप में बताना है। मैं दो नाम अपने से चुन लेता हूं। जिसमें बेन स्टोक्स और पैटकमिंस हैं(मुझे लगता है कि इसमें कोई लड़ाई नहीं है) बाकी के तीन खिलाड़ियों का नाम आप चुने?
प्रसंशक के इस ट्वीट के जवाब में हरभजन सिंह ने मंगलवार सुबह तड़के ही टेस्ट में बेस्ट, 5 खिलाड़ियों का चुनाव करते हुए नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स का नाम लिख दिया। हरभजन सिंह ने इसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, केन विलियमसन, मार्नश लाबुशेन, रोहित शर्मा जैसे कई क्रिकेटरों को नजरअंदाज कर दिया। जिसको लेकर एक तरफ तो बवाल छिड़ा ही है। वहीं दूसरी तरफ से भज्जी ने अपने ट्वीट में नाथन लियोन को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटरों के नाम की स्पेलिंग गलत लिखा है। जिसको लेकर प्रशंसक उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
हरभजन सिंह ने इन पांच क्रिकेटरों की स्पेलिंग कुछ इस प्रकार से लिखा है-Nathan lyon ,Steav Smith,Rishab Panth ,Ravinder Jadeja ,Ben strokes जिसमें लियोन को छोड़कर सभी का स्पेलिंग गलत है। बाकी क्रिकेटरों के नाम की सही स्पेलिंग कुछ इस प्रकार है-Steve Smith,Rishabh Pant, Ravindra Jadeja,Ben Stokes।