Homeफीचर्डहेड कोच न होने का फायदा बता रहीं स्मृति मंधाना, 'बोलीं-कभी-कभी यह...

संबंधित खबरें

हेड कोच न होने का फायदा बता रहीं स्मृति मंधाना, ‘बोलीं-कभी-कभी यह फायदेमंद…’

दिसंबर 2022 में रमेश पवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम बिना हेड कोच के खेल रही है। यहां तक की बगैर हेड कोच के टीम इंडिया ने फरवरी माह में T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था। बिना हेड कोच के खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने कोचिंग को लेकर विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि, कोचिंग स्टाफ के अलग-अलग सदस्यों से गुर सीखना अधिक फायदेमंद होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। जहां वह वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से पहले स्मृति मंधाना ने कहा कि,”BCCI कोच की तलाश कर रहा है और हमारे पास जल्द ही हेड कोच होगा। लेकिन यह खिलाड़ियों के लिए इतनी बड़ी चीज नही है। हम बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते हैं। कोचिंग स्टाफ में सभी वास्तव में काफी मदद करते हैं, परन्तु कभी कभी यह फायदेमंद होता है। नया कोचिंग स्टाफ नए टिप्स और नए प्लान के साथ आएगा। अगर मैं इसे सकारात्मक तौर पर लूंगी तो यहां अच्छी चीज होगी।”

दरअसल, अप्रैल महीने में BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ को लंबे समय के लिए अनुबंधित करने का फैसला किया था‌। उसके बाद से घरेलू क्रिकेट के दिग्गज अमोल मजूमदार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाने की बात चल रही है। जिसको लेकर टीम इंडिया के उप कप्तान ने कहा कि,”बतौर टीम यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हमारे चारों ओर क्या हो रहा है? सबसे अधिक अहम यह है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें सीरीज खत्म करने का इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या होता है?”

आपको बता दें, टीम इंडिया की उप कप्तान बांग्लादेश दौरे पर रन बनाने के लिए जूझती हुई नजर आई हैं। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वह कुल मिलाकर 52 रन ही बना सकी थी। जबकि पहले और दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने क्रमशः 11 और 36 रन बनाए हैं। अपने प्रदर्शन में गिरावट को लेकर उन्होंने कहा कि, “मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रही हूं। मुकाबलों में मुझे अच्छी शुरुआत भी मिल रही है। आमूमन ऐसा कम ही होता है कि मैं गेम खेल रही हूं और टीम के लिए अधिक रन नहीं बना पा रही हूं।मैं इस पर लगातार काम कर रही हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय