भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी का नाम बताया है। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं। रवि शास्त्री ने सूर्य कुमार यादव के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखना की भी बात कही है। साथ ही उनका मानना है कि,वह मध्य क्रम में उप कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ानें का माद्दा रखते हैं।
रवि शास्त्री का बयान
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि,”मैं उसे(SKY) करीब से देखूंगा।क्योंकि अगर आपका शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो आपके पास 6 से 8 खिलाड़ी हैं, आप इस समय SKY या श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका देंगे। लेकिन अगर सभी बल्लेबाज रन बना रहे हैं,फिर वह प्लेयर एक बड़े गेम में X फैक्टर बन जाता है, वह आपको गेम जिता सकता है।
क्योंकि वह नम्बर 6,7,8 पर हार्दिक के साथ जितना विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकता है, उससे वह आखिरी 6-7 ओवरों में विपक्षी टीम से गेम छीन सकते हैं।इसलिए आपको उस X फैक्टर के बारे में सोचना होगा, मैं कल्पना कर सकता हूं कि आपकी बल्लेबाजी संघर्ष कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं है।”
भारतीय कंडीशन में अच्छा प्रदर्शन करेगा SKY
रवि शास्त्री का मानना है कि, वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान भारत के लिए मध्यक्रम में सूर्यकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा,” भारतीय परिस्थितियों में,वह बहुत कम संघर्ष करेगा। आप नम्बर 1,2,3,4 पर शतक की उम्मीद करते हैं। वह हमेशा मेरे अंतिम 12 में रहेगा। आपको परिस्थितियों को देखना होगा।”
61 वर्षीय रवि शास्त्री ने आगे कहा, “यदि एक सपाट ट्रैक हो तो आप नम्बर 3-4 के बल्लेबाजों से रन बनाने की उम्मीद करते हैं। यदि परिस्थितियाँ कठिन, पेचीदा, या सीमिंग है तो शायद नहीं ।आपके पास 5 उचित बल्लेबाज हैं, सभी पांच समान हैं ऐसा करने के बजाय एक X फैक्टर भी टीम में शामिल हो। वह बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज हो सकता है या फिर सूर्य कुमार यादव हो सकते हैं।”
बताते चलें कि, वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल होने पर सूर्य कुमार यादव को लेकर संदेह था। परंतु हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों के वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने दोनों शुरुआती मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। जिसके चलते भारतीय टीम को इस समय उनसे ढेर सारी उम्मीदें हैं।