वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों के T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है।इस टीम में मुंबई इंडियंस के उभरते सितारे तिलक बर्मा को जगह दी गई है। इसके अलावा जैसा कि पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि IPL 2023 में उम्दा प्रदर्शन करन वाले यशस्वी जायसवाल को T20 टीम में भी जगह दी जाएगी। ऐसा हुआ भी उन्हें भारतीय स्कॉवड का हिस्सा बनाया गया। बताते चलें कि, हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेलने जा रही इस टीम में सूर्य कुमार यादव को उपकप्तान के पद पर बरकरार रखा गया है। इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को एक बार फिर से आराम देने के नाम पर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
इन सबके बीच विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के अपने साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा को T20 टीम में चयनित होने को लेकर शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही यह भी बताया है कि उनके चयन को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। सूर्यकुमार यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए एक ट्वीट कर अपने साथी खिलाड़ी के लिए लिखा की, T20 टीम में चयनित होने पर आपको बधाई। मैं आपके लिए काफी खुश और उत्साहित महसूस कर रहा हूं।
IPL 2023 में बिखेरा था जलवा
आपको बता दें IPL 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सूर्य कुमार यादव के बाद अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे अधिक प्रभावित किया था तो वहां तिलक वर्मा थे। तिलक वर्मा ने इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए कुल 11 मुकाबलों में 42.87 की औसत से 383 रन बनाए थे। इस दौरान तिलक वर्मा को चोटिल होने के कारण कुछ मुकाबलों में बाहर भी बैठना पड़ा था। उनके शानदार प्रदर्शन के बदौलत उनकी टीम ने क्वालीफायर में जगह बनाई थी।उस दौरान एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 में तिलक वर्मा ने क्रमशः 26 और 43 रनों की पारी खेली थी। हालांकि क्वालीफायर 2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों 62 रनों के करारी शिकस्त मिलने के बाद मुंबई इंडियंस का सफर वहीं थम गया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्कॉवड:
ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।