Homeफीचर्डप्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद SKY ने दिया बड़ा बयान,...

संबंधित खबरें

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद SKY ने दिया बड़ा बयान, कहा-‘वनडे में मेरे नंबर अच्छे नहीं परन्तु इसमें शर्म…’

गुयाना में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया ने सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस श्रृंखला में अपने आप को जीवित रखा है। मंगलवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्य कुमार यादव ने 44 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सूर्यकुमार यादव के अलावा इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने भी 49 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बदौलत टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 17.5 ओवर में ही 164 रन बनाकर जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रहे सूर्य कुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में वनडे क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन से लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या के सहयोग और तिलक वर्मा की सूझबूझ भरी पारी को लेकर अपनी बात रखी है।

वनडे क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को स्वीकार किया

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सूर्य कुमार यादव ने कहा कि”तिलक वर्मा एक स्टार खिलाड़ी हैं।अपनी पहली श्रृंखला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मंच पर इतनी परिपक्वता दिखाना अद्भुत है। इसका श्रेय उन्हें और उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को जाता है।हमने लंबा समय तक एक दूसरे के साथ क्रिकेट खेला है। हम एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह समझते हैं। तिलक की पारी ने मुझे आत्मविश्वास दिया। आखिर में मैच के बाद, यह उसके (तिलक) के लिए बेहतरीन पारी रही।”

इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर भी एक बयान दिया है। सूर्य कुमार यादव ने वनडे क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि”मेरे वनडे नंबर बहुत खराब हैं, इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है क्योंकि ईमानदारी अधिक महत्वपूर्ण है।”

इसके अलावा सूर्य कुमार यादव ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि “राहुल सर और रोहित ने मुझे अधिक अभ्यास करने और स्थिति के अनुसार खेलने के लिए कहा है।अब यह मुझ पर निर्भर है कि मैं टीम के लिए प्रदर्शन करूं और अवसर का लाभ उठाऊं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय