भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सूर्य कुमार यादव वनडे क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। सूर्य कुमार यादव अब तक 22 वनडे इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। परंतु उनके बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं निकले हैं। सूर्य कुमार यादव ने 22 वनडे मुकाबलों के 20 पारियों में 25.47 की औसत से महज 433 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारी खेली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज के दोनों शुरुआती मुकाबलों में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्य कुमार यादव बुरी तरह फ्लॉप नजर आए और वह दोनों मुकाबलों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस बीच टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को एक नसीहत दी है। दिनेश कार्तिक ने बताया है कि किस नम्बर पर सूर्य कुमार यादव से बैटिंग कराई जाए तो भारतीय टीम को अच्छे रिजल्ट प्राप्त हो सकते हैं।
DK का सुझाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 10 विकेट से शर्मनाक हार मिलने के बाद क्रिकबज से बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि, सूर्यकुमार यादव इस तरह की गेंद पर T20 क्रिकेट में भी आउट हो जाते हैं। कोई भी फॉर्मेट हो, परंतु यह हाई क्लास बॉलिंग परफारमेंस है। अभी उन्हें लगातार दो वनडे मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है इसे पहले वह वनडे टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए पहला ऑप्शन रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव को बैकअप के तौर पर इस्तेमाल किया गया है।
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि, मैं वनडे क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव को बैटिंग ऑर्डर में और नीचे देखना चाहता हूं। क्योंकि हार्दिक पांड्या को ऊपर बैटिंग करना पसंद है। हार्दिक पांड्या को नंबर चार पर भेजा जा सकता है उसके बाद नंब -5 पर केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को नंबर-6 पर खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। यदि उन्हें अंत के 15 से 18 ओवर मिलेंगे तो वह विपक्षी टीम के लिए अधिक खतरनाक साबित होंगे।