ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों के वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मोहाली और इंदौर में खेले गए दोनों शुरुआती वनडे मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। जिसके चलते चयनकर्ताओं ने राहत की सांस ली। दरअसल सूर्यकुमार यादव का चयन भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में तो हो गया था। परंतु वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। जिसके चलते कई विशेषज्ञ और प्रशंसक उनके चयन पर संदेह जता रहे थे। हालांकि सूर्य कुमार यादव ने वनडे सीरीज में जिस तरीके की बल्लेबाजी की है,उसे देखकर हर कोई अब यह मानने लगा है कि वह T20 फार्मेट की तरह वनडे प्रारूप में भी भारतीय टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।
SKY भले ही अपने रंग में लौट चुके हैं, परंतु भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर उनके प्रदर्शन से खुश नहीं है। उनका मानना है कि, सूर्य कुमार यादव ने वनडे क्रिकेट में अभी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप के अंतिम एकादश में शामिल करने के सवाल पर भी उन्होंने अपनी राय रखी है।
भारत की वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर चर्चा करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, “सूर्यकुमार ने अभी तक वनडे क्रिकेट में कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं किया है। वह केवल उन अंतिम 15-20 ओवरों में बल्लेबाजी करता है, जहां वह अपनी टी20 क्षमताओं का उपयोग करता है जो निस्संदेह बेहतर भी है। लेकिन हार्दिक, ईशान और राहुल भी वही काम कर सकते हैं। इसलिए नंबर 4 के लिए श्रेयस अय्यर की जगह फिक्स है। सूर्यकुमार को इंतजार करना होगा और अगर उन्हें नंबर 4 पर मौका मिलता है तो उन्हें एक बड़ा शतक बनाना होगा और यह दिखाना होगा कि वह शतक भी लगा सकते हैं।’
इस प्रकार से आप सुनील गावस्कर के बयान से देख सकते हैं कि, वह वर्ल्ड कप के दौरान नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर को बेहतर विकल्प मान रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर के न खेलने की स्थिति में वह ईशान किशन या केएल राहुल के साथ जाना चाहेंगे। मतलब सूर्य कुमार यादव उनकी नजर में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अंतिम विकल्प हैं।