Homeफीचर्ड'टीवी पर बैठकर मशवरा देना….', बाबर आजम ने अपने आलोचकों को सुनाई...

संबंधित खबरें

‘टीवी पर बैठकर मशवरा देना….’, बाबर आजम ने अपने आलोचकों को सुनाई खरी-खोटी

बाबर आजम के नेतृत्व में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने भारत आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शर्मनाक रहा है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। परंतु उसने अपने निराशाजनक प्रदर्शन से पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया है। पाकिस्तान की टीम आधिकारिक रूप से तो अभी इस वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुई है,परंतु प्रैक्टिकल रूप से उसका सेमीफाइनल खेलने का चांस बेहद कम है। ‌खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस समय बाबर आजम पर हमलावर है और वह विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। लगातार हो रही आलोचनाओं से तंग आकर बीच वर्ल्ड का बाबर आजम ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। दरअसल पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ आज राउंड रॉबिन स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला खेलना है। उससे पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने आलोचकों को खरी-खोटी सुनाई है।

मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए बाबर आजम ने कहा कि, “हर बंदा एक अलग बात कर रहा है कि इसको ऐसे होना चाहिए या ऐसे होना चाहिए। अगर किसी ने मुझे मशवरा देना भी है, तो नंबर तो सभी के पास होते हैं। टीवी पर बैठकर मशवरा देना ज्यादा आसान होता है। किसी ने अगर मशवरा देना है, तो वह मैसेज भी कर सकते हैं।”

https://x.com/Ibro___56/status/1722909113447858237?s=20

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में एंट्री का चांस

अब पाकिस्तान का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेलना तभी संभव हो सकता है, जब पाकिस्तान अपने आखिरी राउंड रॉबिन स्टेज मैच में इंग्लैंड को या तो 287 रन से हराए,या इंग्लैंड को 150 रन पर रोककर लक्ष्य को 3.4 ओवर में हासिल कर ले। यहां दूसरा वाला समीकरण तो नामुमकिन है लेकिन पहला समीकरण संभव हो सकता है। हालांकि पाकिस्तान के लिए सबसे पहले जरूरी यह है कि पाकिस्तान टॉस हरहाल में जीते,दूसरा काम यह होगा कि पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर कम से कम 450 रन टांग दे, फिर तीसरा टास्क यह होगा कि वह इंग्लैंड को 160 रन के अंदर रोक दे। इन तीनों टास्क का संभव होना बेहद मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय