Homeफीचर्डसिराज के सिर पर सजा नंबर वन का ताज, टीम इंडिया की...

संबंधित खबरें

सिराज के सिर पर सजा नंबर वन का ताज, टीम इंडिया की भी बादशाहत कायम

बुधवार को ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने क्रिकेट करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।वह ICC की नई ODI रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। उन्हें अभी हाल ही में संपन्न हुए श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के लगातार दो मैचों में 4-4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक मैच में उसी कारनामे को दोहराया था।

पिछले दो वनडे सीरीज में सिराज

28 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल 9 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद उनकी ODI रैंकिंग में अप्रत्याशित उछाल आया और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में सिराज ने शुरुआती दो मैचों में 5 विकेट हासिल किए। जबकि तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया था। अभी हाल ही में मोहम्मद सिराज ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर एक और उपलब्धि हासिल की थी‌। जब उन्हें श्रेयस अय्यर के साथ ICC कि साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में शामिल किया गया था। ‌

ICC की ताजा ODI रैंकिंग में जहां सिराज 729 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेट बोल्ट काबिज हैं। सिराज के साथ टीम इंडिया ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत अब ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम बन गई है। न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने के साथ ही भारत ने यह मुकाम हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय