बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए 46 रनों की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने का आंकड़ा पार कर लिया है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्हें श्रेयस अय्यर से पहले भेजा गया। जिसके बाद उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पारी को कुछ हद तक संभाला और 45 गेंदों का सामना करते हुए 46 रनों की पारी खेली। हालांकि इस दौरान वह अर्धशतक बनाने से 4 रन पीछे रहे। परंतु टी20 एकदिवसीय मैचों में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने फार्म के वापसी का संकेत दे दिया है।
सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने पंत
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 46 रनों की पारी में ऋषभ पंत ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। जिसके बदौलत वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 54 पारियों में यह रिकार्ड अपने नाम किया है। ऋषभ पंत का रिकार्ड टी-20 एवं एकदिवसीय मुकाबलों में भले ही उतना बेहतर ना रहा हो परंतु टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है। पंत ने अभी तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2169 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 5 शतक एवं 10 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में पंत का औसत 43.38 तथा स्ट्राइक रेट 73.10 का रहा है।