आस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 192 गेंदों पर 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 195 रन बना कर क्रीज डटे हुए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के शतकों के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 131 ओवर में 4 विकेट खोकर 475 रन बना लिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने शतक जमाने के साथ आज कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 30 वां शतक लगाते हुए महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। डॉन ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैच की 80 पारियों में 29 शतक लगाए थे। जबकि स्टीव स्मिथ ने अपने 92 वें टेस्ट की 162 वीं पारी में 30वां शतक लगाया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन के साथ आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। मैथ्यू हेडन ने टेस्ट क्रिकेट में 30, पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 41 और स्टीव वा 32 शतक लगाए हैं।
विश्व विजेता कप्तान को छोड़ा पीछे
स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 8,647 रन बनाए हैं।अब उनसे अधिक रन केवल स्टीव वाग (10,927 रन), एलन बॉर्डर (11,174 रन) और रिकी पोंटिंग (13,378 रन) के नाम है।
उस्मान ख्वाजा ने भी बिखेरी चमक
उस्मान ख्वाजा ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार तीसरा शतक जमाया। उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के चौथे और दुनिया के 7 वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने सिडनी के मैदान पर 4 या उससे अधिक शतक लगाए हैं। उस्मान ख्वाजा 368 गेंदों पर 195 रन बनाकर दोहरे शतक के बेहद करीब हैं।