Homeफीचर्डक्रिकेट TO इंडियन स्पाइडर मैन, शुभमन गिल का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, 2...

संबंधित खबरें

क्रिकेट TO इंडियन स्पाइडर मैन, शुभमन गिल का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, 2 जून को सिनेमा घरो मे

टीम इंडिया के उभरते सितारे शुभमन गिल इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग में मिल रहे मौकों को दोनों हाथों से दबोचा है।वह इस समय जहां भी हाथ आजमा रहे हैं। वहां उन्हें अपार सफलता मिल रही है। शुभमन गिल ने अब एक नया कारनामा कर दिया है। यह कारनामा उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया में कर दिखाया है। दरअसल 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन को लेकर सोनी पिक्चर्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें शुभमन गिल एक दीवार से चिपके हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में शुभमन से कुछ लोग नीचे आने का आग्रह कर रहे हैं। परंतु वह उन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

आपको बता दें पिछले वर्ष रिलीज हुई फिल्म ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ का दूसरा पार्ट ‘स्पाइडरमैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है।जिसमें शुभमन गिल ने फिल्म के हिंदी और पंजाबी वर्जन में अपनी आवाज दी है। जिसे सुनने और देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्सुक हैं।’स्पाइडरमैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स’ को रिलीज होने में अभी वक्त है। परंतु इसका ट्रेलर प्रशंसकों के बीच पहले ही चर्चा का विषय बन चुका है।

2 जून को रिलीज हो रही है फिल्म

बताते चलें हॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक स्पाइडर-मैन का पार्ट-2 आगामी 2 जून को रिलीज होने जा रहा है। शुभमन गिल ने इस प्रकरण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। गिल ने बताया कि यह उनका पसंदीदा सुपर हीरो कैरेक्टर है। जिसे देखकर वे बड़े हुए हैं।गिल ने कहा कि, “मैं स्पाइडर-मैन मूवी देखते हुए बड़ा हुआ हूं और उससे काफी अधिक रिलेट कर पाता हूं। spider-man का हिंदी वर्जन पहली बार भारत में रिलीज होने जा रहा है। जिसके साथ मैं इंडियन स्पाइडर-मैन की आवाज बनने जा रहा हूं। मेरे लिए यह काफी बड़ी बात है। इस फिल्म के रिलीज होने का मुझे भी बेसब्री से इंतजार है।”

गौरतलब है कि,शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने इस सीजन अभी तक कुल 11 मुकाबलों में 469 रन बनाए हैं। जिसके बदौलत वह ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान पर हैं। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी उन्होंने 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय