IPL 2023 के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। गुजरात टाइटंस के पास 13 मुकाबलों में जीत के बाद अब 18 अंक हो गए हैं, और वह इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का रिजल्ट आने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। सोमवार शाम खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना पहला IPL शतक जड़ा। जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
सचिन और विराट को बताया अपना आदर्श
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 गेदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले GT के युवा ओपनर शुममन गिल ने इस बात का खुलासा किया है कि उनका प्रेरणास्रोत खिलाड़ी कौन रहा है? मैच के बाद शुभमन गिल ने बताया कि उनके आदर्श कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ही है। गिल ने कहा कि,”जब मैं 12-13 साल का था तब से मैं विराट कोहली को सबसे अधिक फॉलो करता था। जब मैंने क्रिकेट को समझना शुरू किया तब से विराट मेरे आदर्श रहे हैं। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। उनकी बल्लेबाजी और खेलने के प्रति जुनून मुझे प्रेरित करती हैं।”
वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में शुभमन गिल के शतक और साईं सुदर्शन के 47 रनों की बदौलत 188 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लासेन ने 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी जरूर खेली परंतु वह जीत के लिए नाकाफी रहा।