मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे IPL 2023 के 57वें मुकाबले में लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। मुंबई इंडियंस के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है। मुंबई इंडियंस को यदि मजबूती के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म करनी है। तो उसे इस मुकाबले में जीत दर्ज करना ही होगा। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं।जिसमें से उसने छह मैचों में जीत दर्ज की है और वह इस समय अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। इस मुकाबले में प्रतिभाग करने के लिए दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। मुकाबले से पहले दोनों टीमों के युवा सलामी बल्लेबाजों के बीच एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला।
शुभमन गिल ने ईशान को जड़ा थप्पड़
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। यह दोनों बल्लेबाज जब आपस में मिलते हैं। तो इनके बीच जमकर हंसी-मजाक और दोस्ताना व्यवहार होता है। आपको बता दें,इसी सीजन बीते 25 अप्रैल को खेले गए पिछले मुकाबले के दौरान मेल-मिलाप करते वक्त ईशान किशन ने शुभगिल को एक थप्पड़ मारा था। जिसके बाद उस घटना का दोस्ताना वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अब प्रैक्टिस सेशन के दौरान शुभमन गिल ने ईशान किशन को थप्पड़ जड़कर एक तरीके का दोस्ताना बदला लिया है।
गुजरात टाइटंस स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी ,उर्विल पटेल, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, मोहित शर्मा, जोश लिटिल, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर।
मुंबई इंडियंस स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), संदीप वारियर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वधेरा, राघव गोयल, क्रिस जॉर्डन।