HomeAsiacup2023शुभमन गिल ने यो-यो टेस्ट में विराट को छोड़ा पीछे, BCCI के...

संबंधित खबरें

शुभमन गिल ने यो-यो टेस्ट में विराट को छोड़ा पीछे, BCCI के रोकने के बाद भी स्कोर हुआ लीक, जानिए प्रिंस का स्कोर?

एशिया कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बेंगलुरु में चल रहे 6 सदस्यीय तैयारी शिविर में हिस्सा ले रही है। जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी फिटनेस साबित करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट के साथ अन्य प्रकार का भी परीक्षण किया जा रहे हैं। हाल ही में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट पास करते हुए 17.2 का स्कोर प्राप्त किया था। जिसे उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए स्टोरी लगाकर जगजाहिर कर दिया था। जिसके चलते नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए BCCI ने अपनी नाराजगी जताई थी। किंग कोहली के बाद अब प्रिंस यानी शुभमन गिल ने भी यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने स्कोर हासिल करने के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जिस यो-यो टेस्ट से गुजर रहे हैं, उसका कटऑफ स्तर 16.5 रखा गया है। इसके काफी आगे की छलांग लगाते हुए शुभमन गिल ने 18.7 का स्कोर प्राप्त किया है।

अलूर में चल रहे ट्रेनिंग शिविर कि गतिविधियों पर नजर रखने वाले BCCI के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी PTI को बताया कि, इस शिविर में गिल द्वारा हासिल किया गया 18.7 का स्कोर अब तक का सर्वोच्च है। अधिकांश खिलाड़ियों ने 16.5 से लेकर 18 तक का स्कोर हासिल किया है।सूत्र ने आगे कहा कि “अगर खिलाड़ियों के पास दो टूर्नामेंटों के बीच अंतर है, तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की खेल विज्ञान टीम भारतीय टीम के खेल कर्मचारियों के साथ सभी अनिवार्य परीक्षण करती है। उसके बाद ही टीम को किसी बड़े टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए भेजा जाता है।

बताते चलें कि, करीब 6 साल पहले भारतीय टीम के तत्कालीन स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच शंकर बसु के समय में यो-यो टेस्ट की शुरुआत की गई थी। उस दौरान इसका कटऑफ 16.1 था। परन्तु बाद में इसे बढ़ाकर 16.5 कर दिया गया था। इसके बाद से इस टेस्ट के माध्यम से भारतीय क्रिकेटरों के फिटनेस का आकलन किया जा रहा है। बताते चलें कि, इस शिविर की समाप्ति के बाद भारतीय टीम एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका जाने वाली है। जहां वह 2 सितंबर को कोलंबो के पल्लेकेले स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय