Homeफीचर्डवेस्टइंडीज के 143KG भारी भरकम खिलाड़ी के सामने शुभमन गिल ने किया...

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज के 143KG भारी भरकम खिलाड़ी के सामने शुभमन गिल ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल!

भारत और वेस्टइंडीज के बीच डेमिनिका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को महज 150 रनों पर समेट दिया। जबकि अपनी पहली पारी में टीम इंडिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में पहले दिन के खेल की समाप्ति पर स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हुए हैं। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 24.3 ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी तीन विकेट चटकाए। इस मुकाबले में जब मेजबान टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

शुभमन गिल की कलाकारी

दरअसल वेस्टइंडीज की टीम का आखिरी विकेट बचा था, उस दौरान क्रीज पर भारी-भरकम बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल बल्लेबाजी कर रहे थे, जो जोमेल वारिकन के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे थे। तभी वेस्टइंडीज की पारी के 63वें ओवर में ब्रेक हुआ तो टीम इंडिया के उभरते सितारे शुभमन गिल बीच मैदान पर डांस करने लगे। दरअसल शुभमन गिल इस दौरान इसलिए डांस कर रहे थे। क्योंकि वह रहकीम कॉर्नवाल को चिढ़ाना चाहते थे। परंतु यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शुभमन गिल की यह कलाकारी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली देख रहे थे। परंतु मुस्कुराते हुए उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया।

बताते चलें कि, पहली पारी में वेस्टइंडीज टीम के 150 रनों पर आल आउट होने के बाद भारत में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 23 ओवरों में 80 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है। इस वक्त कप्तान रोहित शर्मा 30 रन तथा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय