गुरुवार रात आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेले गए IPL 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 153 रन बनाए थे। जिसे हासिल करने में गुजरात टाइटंस को 19.5 ओवर लग गए। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में बिना अधिक विकेट गवाएं गुजरात टाइटंस ने जिस तरीके से अंतिम ओवर तक ले जाकर इस मुकाबले में जीत दर्ज की। वह क्रिकेट के प्रशंसकों समेत भूतपूर्व खिलाड़ियों को भी रास नहीं आया।
इस मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों में से रिद्धिमान साहा(30रन,19गेंद) को छोड़कर किसी ने तेजी से रन बनाकर मैच को समाप्त करने की कोशिश नहीं की। यहां तक की साईं सुदर्शन ने 20 गेदों पर 19 रन, विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने 18 गेदों पर 17 रन, हार्दिक पांड्या 11 गेंद पर 8 रन, जैसी धीमी पारियां खेली। इस दौरान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी मतलबी पारी खेलते हुए नजर आए। उन्होंने गुजरात टीम की अच्छी स्थिति होने के बावजूद 40 गेंदों में 50 रन बनाकर अपना अर्धशतक शतक पूरा किया। जो मॉडर्न T20 के हिसाब से एक धीमी भारी है।
वीरेंद्र सहवाग ने लगाई क्लास
क्रिकबज से बातचीत में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,”शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 67 रन जरूर बनाए। परंतु यह देखना होगा कि उन्होंने 50 रन बनाने के लिए कितनी गेंदे खेली। मेरे हिसाब से उन्होंने 40 से 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 9 गेंदों पर 17 रन बनाए।अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने अपनी रफ्तार बढ़ाई, अगर ये रन नहीं बने होते तो अंतिम ओवर में 7 की जगह 17 रन की दरकार होती।”
विरेन्द्र सहवाग ने आगे कहा कि, ऐसा नहीं होता है कि मैं अपने 50 रन बना लूं और यह मैच तो हम जीत ही लेंगे। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां यदि आप सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस के बारे में सोचते हैं तो आपको वापस थप्पड़ पड़ता है। आप ऐसा नहीं खेल सकते और न ही ऐसा सोच सकते हैं। 50 रन बनाने के बाद उनका स्ट्राइक रेट 200 के ऊपर था। यदि वह उससे पहले इसी स्ट्राइक रेट से खेलते तो 30-32 गेंदो पर अर्धशतक जड़ सकते थे। इससे मुकाबला भी आसान हो जाता और अधिक गेंदे बची रहती।