भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए युवा बल्लेबाज सुभमन गिल ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जमाते हुए भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। उन्होंने यह उपलब्धि 19 इनिंग्स में हासिल की। दूसरे नंबर पर सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम आता है। इन दोनों ने एक हजार ODI रन बनाने के लिए 24 इनिंग्स खेले थे। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर ज़मान के नाम है। उन्होंने 18 इनिंग्स में यह उपलब्धि हासिल की थी।
बतौर ओपनर सबसे तेज तीन शतक
शुभमन गिल ने अपनी इस बेहतरीन शतकीय पारी के दौरान एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वह बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 3 वनडे इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 15 इनिंग्स में यह उपलब्धि हासिल की। तीन शतक लगाने में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 16 इनिग्स तथा शिखर धवन ने 17 पारियां खेली थी।
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (सी), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।