Homeफीचर्डश्रेयस अय्यर फिट ही नही हैं या कर रहे बहाने, BCCI के...

संबंधित खबरें

श्रेयस अय्यर फिट ही नही हैं या कर रहे बहाने, BCCI के शक्त निर्देशों के बाद भी नहीं खेली रणजी ट्राफी

इस समय IPL 2024 में खेलने को लेकर रणजी ट्राफी में खेलना उन खिलाड़ियों के लिए काफी अहम हो गया है जो फिट होने का बावजूद टीम इंडिया के साथ या प्रथम क्लास मुकाबले नहीं खेल रहे। दरअसल, इस विषय को लेकर ईशान किशन तो काफी लंबे समय से सवालों के घेरे में चल ही रहे थे, लेकिन अब श्रेयस अय्यर पर भी सवाल उठने शुरू हो गए, क्योंकि वह भी फिट होने के बावजूद रणजी मुकाबले में भाग नहीं ले रहे। जहां ईशान ने अपने राज्य झारखंड के लिए अंतिम रणजी मुकाबला तक नहीं खेल, वहीं अब श्रेयस भी इस श्रेणी में आ चुके हैं और उन्होंने भी अपनी मुंबई टीम के लिए अंतिम रणजी मैच नहीं खेला और न ही क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भाग लिया।

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मुकाबलों में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन तीसरे मुकाबले से पहले अचानक से उनकी कमर में दर्द उठा और वह स्क्वाड से बाहर हो गए, हालांकि इसी बीच BCCI ने उन खिलाड़ियों के लिए ये शक्त आदेश जारी कर दिये हैं, जो फिट होने के बावजूद भारतीय टीम के साथ या प्रथम क्लास मुकाबले नहीं खेल रहे, उन्हें IPL में भाग लेने से पहले अपने राज्य के लिए रणजी मैच खेलना बहुत जरूरी है। BCCI नें कहा, ऐसा करने से घरेलु मुकाबलों की गरिमा भी बढ़ जाएगी और खिलाड़ियों की प्रतिभा में भी निखार आएगा।

हालांकि, अय्यर भले ही पींठ के दर्द के चलते टीम से बाहर हुए हैं, लेकिन NCA ले मिली जानकारी के मुताबिक ये विल्कुल फिट हैं अर्थात इन्हें कोई नई चोट नहीं लगी है, ऐसा दावा NCA के स्पोर्ट्स साइंस डिविजन प्रमुख नितिन पटेले ने ईमेल के माध्यम से किया जिसमें कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम की हैंडओवर रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर फिट थे और चयन के लिए उपलब्ध थे। टीम इंडिया से उनके जाने के बाद फिलहाल किसी ताजा चोट की खबर नहीं है।” इस स्टेटमेंट के बाद अधिकांश जानकारों का मानना है कि दर्द तो केवल बहाना हैं अय्यर अपने खराब पर्फोर्मेंस के कारण टीम इंडिया से बाहर हुए और शर्मिंदगी के कारण रणजी भी नहीं खेल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय