आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है।टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में लंबे समय के बाद जसप्रीत बुमराह की बतौर कप्तान वापसी हुई है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को भारतीय T20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस स्क्वॉड में एक जो सबसे बड़ी चीज देखने को मिली वह यह है कि, आयरलैंड दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नहीं जा रहे हैं। जिसका मतलब है कि यह दोनों क्रिकेटर अभी भी फिट नहीं हो पाए हैं। जो टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के भारतीय टीम में वापसी न होने को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने चिंता जाहिर की है।
जसप्रीत बुमराह 24 कैरेट खरा सोना
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में आकाश चोपड़ा ने कहा कि, जसप्रीत बुमराह वापस आ गए हैं वह न सिर्फ भारतीय टीम के लिए खेलने आ रहे हैं, बल्कि इसबार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे। हालांकि आयरलैंड दौरे के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं है। क्या अब भी उनके फिटनेस पर सवालिया निशान है? भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हाल ही में संपन्न हुए IPL 2023 के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी करते हुए चोटिल हुए थे। उनकी कमर में चोट लगी थी। जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, “जसप्रीत बुमराह एक 24 कैरेट खरा सोना है, वह राष्ट्र की संपत्ति है, उनका नाम दो बार सामने आया परंतु उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जब उनका नाम एक बार फिर सामने आ गया है तो वह फिट है और खेलने के लिए तैयार है।”
इसके अलावा श्रेयस अय्यर को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, आप कह सकते हैं कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल इसमें नहीं है क्योंकि यह एक अलग प्रारूप है। लेकिन यह जसप्रीत बुमराह के लिए भी अलग प्रारूप है। क्या श्रेयस अय्यर और केएल राहुल एशिया कप के लिए तैयार नहीं होंगे? यदि वह यहां नहीं है तो क्या वह एशिया कप नहीं खेलेंगे? अगर एशिया कप नहीं खेलेंगे तो मतलब वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे। जिसमें वह नंबर 4 और 5 के प्रबल दावेदार हैं।
आयरलैंड के खिलाफ टी20I के लिए भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।