भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले आगामी टी 20 और वनडे सीरीज के लिए BCCI ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में जहां कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। वहीं हार्दिक पांड्या को केएल राहुल की जगह उपकप्तान बनाया गया है। इसके अतिरिक्त वनडे टीम में मोहम्मद शमी के भी वापसी हुई है जो बांग्लादेश दौरे से पहले चोटिल हो गए थे। इसके अलावा टी 20 टीम में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अभी हाल के दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। एक दिलचस्प बात यह भी देखने को मिल रही है कि भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को न शामिल करने के पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाना है।
पंत और शिखर पर गिरी गाज
सफेद बाल क्रिकेट में निरंतर खराब प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में छुट्टी कर दी गई है। वनडे के साथ टी-20 सीरीज के लिए भी इन दोंनों खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया है। शिखर धवन की जगह युवा ओपनर सुभमन गिल को मौका दिया गया है। वहीं विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को वनडे टीम और टी 20 टीम में शामिल करने के साथ टी20 के लिए संजू सैमसन को भी मौका मिला है।
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 3 जनवरी- मुंबई
दूसरा टी20- 5 जनवरी- पुणे
तीसरा टी20- 7 जनवरी- राजकोट
ODI मैच का शेड्यूल
पहला वनडे- 10 जनवरी- गुवाहाटी
दूसरा वनडे- 12 जनवरी-कोलकाता
तीसरा वनडे-15 जनवरी- तिरुवंतपुरम
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
श्रीलंका वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।