Homeफीचर्डश्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल, देखिए किन युवाओं...

संबंधित खबरें

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल, देखिए किन युवाओं को मिलेगा डेब्यू का मौका?

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय युवाओं से भरी है। टी-20 टीम में भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है। जबकि सूर्य कुमार यादव पहली बार उप कप्तानी करते नजर आएंगे। जहां भारतीय टीम जीत के साथ साल 2023 की शुरुआत करना चाहेगी। वहीं एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका के दावे भी मजबूत हैं।साल 2022 की पहली सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने शिवम मावी, मुकेश कुमार और राहुल त्रिपाठी को टी 20 टीम में जगह दी है।इस सीरीज में यह खिलाड़ी ब्लू जर्सी में खेलते नजर आ सकते हैं।

शुभमन गिल को मिलेगा पर्दापण का मौका

भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच में पदार्पण करना लगभग तय है। उनके साथ अभी हाल ही में दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं।वहीं तीन नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन खेल सकते हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड ‌

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक 9 टी20 सीरीज खेले गए हैं। जिसमें भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम ने 7 बार सीरीज पर कब्जा जमाया जबकि श्रीलंका एक बार विजयी रहा है। इसके अलावा एक सीरीज दोनों टीमों के बीच ड्रा पर खत्म हुई है।

भारतीय टी 20 टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टीम

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (वनडे उपकप्तान), भानुका राजपक्षे (केवल टी20), चारिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (टी20 उपकप्तान), एशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, जेफरी वांडरसे (केवल वनडे मैचों के लिए), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडु फर्नांडो (केवल वनडे मैचों के लिए), डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा और नुवान तुषारा (केवल टी20)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय