भारत नए वर्ष 2023 की शुरुआत अपनी घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ करेगा। आगामी 3 से 15 जनवरी के बीच भारत, श्रीलंका के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला नहीं खेल पाएंगे। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश दौरे पर अंगूठे में लगी चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं, जबकि केएल राहुल विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं।
खराब रहा यह साल
भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा के लिए 2022 का यह हाल बेहद खराब गुजरा है। साल 2022 में रोहित शर्मा दो टेस्ट मैचों में 30 की औसत से महज 90 रन ही बना पाए हैं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन रहा है। जबकि 8 वनडे मुकाबलों में रोहित शर्मा 41.50 की औसत से 249 रन बना पाए हैं। वहीं अगर टी 20 क्रिकेट की बात की जाए तो रोहित ने 20 टी-20 मैचों में 24.29 की औसत से 656 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के लिए 2012 के बाद यह पहला मौका है जब वह साल भर में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
राहुल भी नहीं कर सके कुछ खास
दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए भी 2022 का साल बेगाना रहा है। उन्होंने इस वर्ष 10 टेस्ट मैचों में महज 137 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 17.12 का रहा है। वहीं 10 वनडे मैचों में वह 27.88 की औसत से 251 रन ही बना सके हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि टी 20 क्रिकेट में केएल राहुल का प्रदर्शन संतोष जनक रहा है। उन्होंने 16 टी 20 मैचों में 28.93 की औसत से 434 रन बनाए हैं।