भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पहला मैच 67 रनों से जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। भारत के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार 10 वां वनडे सीरीज जीतने का मौका है।भारत पिछले 26 सालों से श्रीलंका से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारा है।भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आखिरी हार सन 1997 में मिली थी।इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी बड़ा कारनामा कर सकते हैं। क्योंकि साल 2014 में रोहित ने ईडन गार्डन में ही 264 रनो की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उस समय सामने कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका ही थी।
दूसरे टॉप स्कोरर बन सकते हैं विराट
श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (3,113 रन) के पास है। जबकि दूसरे नंबर पर भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (2,383 रन) हैं। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 2,333 रन बनाए हैं। आज के मैच में 51वां रन बनाते ही विराट, महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे।
पिच और वेदर रिपोर्ट
ईडन गार्डन पर अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 19 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि 12 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती हैं और अपेक्षाकृत तेज गेंदबाजों के तुलना में यहां स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है। मौसम की बात करें तो बृहस्पतिवार को कोलकाता का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। जबकि बारिश के आसार न के बराबर है।
भारत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।