इसी साल के अंत में भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। टूर्नामेंट को आयोजित होने में अब महज कुछ महीनों का वक्त बचा है। परंतु अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं हो पाया है।भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे न होने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर अभी तक मामला साफ नहीं किया है। इसी बीच पाकिस्तान ने ICC और BCCI से कुछ मुकाबलों के प्रस्तावित वेन्यू को बदलने की मांग की थी। जिसे ICC और BCCI ने ठुकरा दिया था।
PCB की मांग ठुकराए जाने पर पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अपना आपा खो बैठे थे और वह उल-जलूल बयान दे रहे थे। उनके बयान पर अब टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने पलटवार किया है।
आर अश्विन ने साधा निशाना
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान से और बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से खेलने को लेकर आपत्ति थी। परंतु उनके पास वेन्यू में बदलाव कराने के लिए कोई ठोस कारण नहीं था। जिसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “ICC को पाकिस्तान के इस अनुरोध पर कुछ भी विचार-विमर्श करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि PCB ने खेलने के लिए राजी न होने को लेकर जो कारण बताया है। वह स्वीकार करने के लायक नहीं है।मुझे लगता है कि ICC इस मामले पर ज्यादा नहीं सोचेगी। अगर पाकिस्तान ने सुरक्षा को लेकर कोई कारण बताया होता तो शायद यह स्थान बदल दिया जाता। क्योंकि सुरक्षा चिंता होने पर ICC भी कार्रवाई करता है।”
बताते चलें कि,साल 2016 में भारत-पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना था। परंतु सुरक्षा कारणों के चलते इसे ईडन गार्डंस में संपन्न कराया गया।