अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ ही समय में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। दोपहर 2:00 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले का दीदार करने के लिए एक लाख से अधिक दर्शकों की भीड़ उमड़ने वाली है। इस महामुकाबले को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। इसके अलावा पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी इस मैच में खासा इंटरेस्ट ले रहे हैं। इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शोएब अख्तर ने बताया है कि इस मुकाबले की क्या अहमियत है? उन्होंने कहा कि यह मुकाबले कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है।
Revsportz पर बातचीत में शोएब अख्तर ने कहा कि,“अगर आप बहादुर हैं, तो आप इस मैच का मजा उठाएंगे। लेकिन यदि आप कायर हैं तो यह मुकाबला कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। यह उन खिलाड़ियों के लिए एक प्रतियोगिता है जो बड़ा नाम कमाना चाहते हैं।”
इसके अलावा बातचीत में शोएब अख्तर ने यह माना कि इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम पर अधिक दबाव होगा जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कम दबाव रहेगा। क्योंकि भारत को फेवरेट टीम के रूप में देखना पाकिस्तान को मदद करता है। उन्होंने कहा कि,“पिछले वर्ष मैं दुबई में एक चैनल के साथ एक शो कर रहा था। वहां माहौल पूरी तरीके से ब्लू जर्सी के पक्ष में था।वे इस बारे में बात कर रहे थे, कि टीम इंडिया पाकिस्तान को कुचलने जा रही है। इस तरह दबाव कौन बनाता है? जब आप हमें इस तरह कमजोर दिखाते हैं तो हमपर दबाव नहीं रहता।”
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि,”हम क्या करेंगे? हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। पाकिस्तान भारत को सबसे बड़ी TRP दिलाने में मदद करने के रास्ते से बाहर है, क्योंकि मेरा मानना है कि भारत को सबसे बड़ा विश्व कप बनाना चाहिए। यह सबसे बेहतरीन वर्ल्ड कप होना चाहिए।”
बताते चलें कि, अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें कुल 7 बार आमने-सामने हुई हैं। परन्तु प्रत्येक बार टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप में भारत,पाकिस्तान से अजेय रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज शाम यह मैच किसके पक्ष में रहने वाला है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली।