टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के बल्लेबाज आमूमन धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। परंतु पिछले दो-तीन सालों से यह ट्रेंड बदलता हुआ नजर आया है। क्योंकि क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में एक नए तरीके के बल्लेबाजी का ट्रेंड सेट किया है।कोच ब्रेंडन मैकलम और बेन स्टोक्स की आक्रामक रणनीति के कारण बैजबॉल क्रिकेट का जन्म हुआ है। जिसमें बल्लेबाज काफी तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं। भले ही बल्लेबाजी करने के लिए उनके पास लंबा वक्त होता है। परंतु वह कम समय में अधिक रन बनाकर सामने वाली टीम को आउट करने के लिए अपने गेंदबाजों को ढेर सारा समय देते हैं।
बैजबॉल क्रिकेट आने से सभी क्रिकेट टीमों को अपनी रणनीतियों में बदलाव करना पड़ रहा है। उसी का नतीजा है कि पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम भी अब अलग तरीके से बल्लेबाजी कर रही है। जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक नया नामकरण किया है। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने इसे ‘पाकबॉल’ कहा है।
शोएब अख्तर ने दिया नया नाम
दरअसल कोलंबो में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका की टीम 166 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद दूसरे दिन पाकिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए शोएब अख्तर काफी उत्साहित हो गए और उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”क्या ‘पाकबॉल’ अब एक नई चीज बन रही है।”
पहला टेस्ट मैच जीतकर पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में है। पहली पारी में श्रीलंका को 166 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में महज 38.3 ओवरों में दो विकेट खोकर 178 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला सफीक 87 रन बनाकर तथा कप्तान बाबर आजम 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जिसके चलते श्रीलंका पर एक और हार का खतरा मंडराने लगा है।