भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी 22 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है। शुभमन गिल ने भारत की पहली पारी में 20रन, वहीं दूसरी पारी में शानदार 110 रनों की शतकीय पारी खेली है। जिसके बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 513 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
शतक के बावजूद क्यों में प्लेइंग XI से बाहर रहेंगे गिल
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा वापसी करने जा रहे हैं। वनडे मुकाबलों के दौरान वह अंगूठे में चोट लगने के कारण तीसरा एकदिवसीय मैच नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा वह पहले टेस्ट मैच के लिए भी फिट नहीं थे। मुंबई वापस लौटने के बाद शर्मा का इलाज चल रहा था और अब वह फिट हो चुके हैं। रोहित शर्मा की टीम में वापसी के बाद सुभमन गिल को अंतिम एकादश में मौका मिलना काफी मुश्किल दिख रहा है क्योंकि बतौर उपकप्तान केएल राहुल टीम का हिस्सा होंगे वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 192 रन बनाकर अपना दावा मजबूत कर लिया है। जबकि चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवें स्थान पर श्रेयस अय्यर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। जबकि छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है।
कई दिग्गज कर चुके हैं गिल का समर्थन
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने हाल ही में शुभमन गिल को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘शुभमन गिल में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जैसी प्रतिभा है। गिल फर्स्ट क्लास प्लेयर हैं। विराट के बाद गिल ही भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज साबित होंगे।मेरे आकलन में वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के एक बेस्ट प्लेयर हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘शुभमन गिल यह जानते हैं कि कप्तान रोहित के फिट होने के बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा। यही भारतीय टीम की सच्चाई है। लेकिन गिल कुछ ही समय में खुद को सभी प्रारूपों में स्थापित कर लेंगे।”