कोशिश करने वालों की हार नहीं होती इस कहावत को तो हर किसी ने सुना होगा। जिंदगी में अगर कोई सच्चे मन से कुछ पाने की ठान ले तो फिर चाहे कितनी भी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाय, एक दिन सफलता खुद उसके कदम चूमती है। क्योंकि जिंदगी में आगे बढ़ता वहीं है, जो हार नहीं मानता है। ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ देखने को मिला। आपको जानकार हैरानी होगी कि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के दौरानवर्ल्ड कप के दौरान हर मैच के पहले इंजेक्शन लिया था।
दरअसल हाल ही में मोहम्मद शमी ने PUMA India को एक इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू के दौरान शमी ने बड़ा खुलासा किया। मोहम्मद शमी ने बताया कि,वर्ल्ड कप 2015 के दौरान वह हर मैच से पहले इंजेक्शन लगवाकर खेलते थे। अपनी जान से ज्यादा उन्होंने देश के लिए सोचा और इंजेक्शन लगवा कर हर मैच में अपना 100 प्रतिशत दिया। डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी कराने को कहा था, लेकिन उन्होंने सर्जरी नहीं कराई और खेलना जारी रखा।
मो.शमी का बयान
मोहम्मद शमी ने कहा कि, “मैंने दर्द झेला और खेला। मेरी जगह कोई और खिलाड़ी होता तो वह नहीं खेलता। मेरे पास दो ऑप्शन थे पर मैंने रेस्ट नहीं लिया और देश को चुना। मुझे डॉक्टर्स ने कहा था कि तुम खेलना भूल जाओ, लेकिन हर मैच से पहले मैं इंजेक्शन लगवाता था और अगले दिल मैच खेलता था। जब आप देश के लिए खेलते हैं तो आप सब कुछ भूल जाते हैं।”
इसके बाद जब मोहम्मद शमी से पूछा गया कि उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में इतनी ज़बरदस्त परफॉरमेंस कैसे दी? इसपर मोहम्मद शमी ने कहा, “लोगों का क्या होता है मैच से पहले ग्राउंड में जाते है और पिच पर नाखून मारकर देखते हैं। मैं ऐसा प्रेशर नहीं लेता हूं, क्योंकि जब आपको बॉल लेने के बाद पता चलना है कि विकेट में कितना स्विंग है और कितना बाउंस है क्या है, तो ऐसे पिच को दबाके नहीं पता चलने वाला। आप जितना सिंपल रह सकते हो, उतना ही आप अच्छा परफॉर्म कर सकते हो। बेहतर है आप सुबह उठे, फ्रेश होए और चाय पिए, गाना सुने। गांव के आदमी है यार, नई चीजों में नहीं चला। जहां से आए हैं, उसी बैकग्राउंड में रहना है।”
आपको बता दें, मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने मात्र 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे। और इसके लिए उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में गोल्डन बॉल के अवार्ड से भी नवाज़ा गया है।