पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने PCB की टेक्निकल कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए एक पोस्ट कर प्रशंसकों के साथ यह जानकारी साझा की है। दरअसल पाकिस्तान के एशिया कप 2023 में शर्मनाक तरीके से हार कर बाहर हो जाने के बाद एक रिव्यू मीटिंग हुई थी। जिसको लेकर बताया जा रहा था कि पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक टीम प्रदर्शन से खुश नहीं थे। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव की आशंका जाहिर की गई थी।मोहम्मद हफीज के इस्तीफा से एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल छिड़ने की आशंका है।
मोहम्मद हफीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए लिखा कि, “मैंने पाकिस्तान क्रिकेट टेक्निकल कमेटी छोड़ने का फैसला किया। मैंने मानद सदस्य के रूप में कार्य किया। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं जका अशरफ को धन्यवाद देना चाहता हूं। जब भी जका अशरफ को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मेरे जरूरी सुझावों की जरूरत होगी, मैं हमेशा उपलब्ध हूं। हमेशा की तरह पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी शुभकामनाएं। पाकिस्तान जिंदाबाद!”
आपको बता दें, पाकिस्तान इस समय ICC की वनडे रैंकिंग की नंबर-1 टीम है। इसके बावजूद पाकिस्तान एशिया कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। उसने एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड में क्वालीफाई जरूर किया परंतु श्रीलंका के हाथों हारकर फाइनल में जगह नहीं बना पाई। वहीं दूसरी तरफ भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 पर कब्जा जमाया।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 में मिली शर्मनाक हार के बाद एक रिव्यू मीटिंग की थी।इस मीटिंग में PCB के अध्यक्ष जका अशरफ, कप्तान बाबर आजम, उप कप्तान शादाब खान और मिस्बाह उल हक के साथ मो. हफीज मौजूद थे। इसके बाद इस बात को लेकर हलचलें तेज हो गई थी कि अब PCB में कुछ न कुछ बदलाव हो सकता है। मोहम्मद हफीज के इस्तीफे से इसके संकेत अब दिखने लगे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।