बांग्लादेश क्रिकेट टीम कप्तान और सीमित ओवर प्रारूप में मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। 36 वर्षीय शाकिब अल हसन साल 2025 में होने वाले ICC चैंपियन ट्रॉफी के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना पर विचार कर रहे हैं। बुधवार को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है। शाकिब अल हसन ने इस बात पर जोर दिया है कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम की अगुवाई नहीं करेंगे। उन्होंने साल 2006 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। जिसे वह अब अंजाम तक पहुंचाने के फिराक में हैं।
शाकिब अल हसन ने टी-स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “जहां तक इंटरनेशनल करियर का सवाल है, मैं इस वक्त जो देख रहा हूं, वह 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी है। जो कि वनडे फॅार्मेट में खेला जाना है। लेकिन टी 20 फॅार्मेट में सिर्फ 2024 विश्व कप तक खेलूंगा, जहां तक टेस्ट की बात है, इस पर जल्द ही फैसला हो सकता है। ये भी हो सकता है कि मैं एक ही वक्त में तीनों प्रारूपों को अलविदा कह दूं।”
आपको बता दें, शाकिब अल हसन को अभी हाल ही में वर्ल्ड कप से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वह वर्ल्ड कप में अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया है। वह मौजूदा समय में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों में कप्तान है। परंतु वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है।
शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। शाकिब ने अगस्त 2006 में जिंबॉब्वे के खिलाफ अपना एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया था।उन्होंने बांग्लादेश के लिए 240 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7384 रन बनाए हैं, और बतौर गेंदबाज 308 विकेट भी हासिल किया है।