बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी एवं टी-20 व टेस्ट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका मानना है कि BCB ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग का सही ढंग से मार्केटिंग नहीं किया। जिस कारण BPL का सही ढंग से बिस्तार नहीं हो पाया। इस दौरान उन्होंने भारतीय अभिनेता अनिल कपूर की मशहूर फिल्म नायक का भी जिक्र करते हुए अपनी बात रखी।शाकिब अल हसन यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, अगर मुझे BPL का CEO बना दिया जाय तो मैं कुछ दिनों के भीतर सब कुछ ठीक कर दूंगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने नायक फिल्म देखी होगी।अगर आप सचमुच कुछ करना चाहते हैं तो आपके लिए एक दिन भी पर्याप्त है।
शाकिब अल हसन ने कहा कि, मैं खिलाड़ियों का ड्राफ्ट और आक्शन कराऊंगा। और BPL को खाली समय के लिए होल्ड करूंगा। हमारे पास सभी तरीके की आधुनिक तकनीकी है। BPL को बांग्लादेश और उससे बाहर भी कराया जा सकता है।आपको बता दें, भारत में साल 2008 में शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग से प्रेरित होकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साल 2012 में बीपीएल की शुरुआत की थी। उस दौरान BPL में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही थी। करीब एक दशक बीत जाने के बाद बीपीएल में केवल एक और फ्रेंचाइजी शामिल हो पाई है।
शाकिब अल हसन ने कहा कि मुझे नहीं पता BCB इस टूर्नामेंट को बढ़ाने के बारे में क्यों नहीं सोच रही और बीपीएल का क्या स्टैंडर्ड है। लेकिन यह जरूर कहना चाहूंगा कि हम इस टूर्नामेंट को और सफल बना सकते थे परंतु नहीं बना पाए।