दोहा की मेजबानी में रिटायर क्रिकेटरों के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेला जा रहा है। इस लीग में दुनिया भर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिस कारण प्रशंसकों के बीच यह काफी लोकप्रिय है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने दरियादिली दिखाते हुए एक भारतीय प्रशंसक की एक दिली तमन्ना पूरी कर दी है। जिस वजह से वह सुर्खियों में है। यात्रा के दौरान एक प्रशंसक की मांग पर शाहिद अफरीदी ने भारत की आन बान शान तिरंगे झंडे पर ऑटोग्राफ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल शाहिद अफरीदी बस पर चढ़ा रहे होते हैं उसी दौरान प्रशंसक उनसे भारतीय झंडे पर ऑटोग्राफ देने के लिए कहता है। शाहिद अफरीदी उसकी बात का अनुसरण करते हैं। इसके बाद अफरीदी एक वेस्ट कोट पर भी अपना ऑटोग्राफ देते हैं। पीसीबी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। क्रिकेट पाकिस्तान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि, “BIG MAN WITH A BIG HEART” जिसके बाद लोग शाहिद अफरीदी की जमकर सराहना कर रहे हैं।
आपको बता दें लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस सीजन में एशिया लायंस की अगुवाई शाहिद अफरीदी कर रहे हैं। उनकी टीम फाइनल में भी पहुंच चुकी है। फाइनल मुकाबला आज शाम को एशिया लायंस और शेन वॉटसन की अगुवाई वाली वर्ल्ड जायंट्स के बीच वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा। शाहिद अफरीदी की टीम एशिया लायंस ने एलिमिनेटर में इंडिया महाराजा को 85 रनों से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।