Homeफीचर्डहरमनप्रीत कौर के अभद्र व्यवहार पर भड़के शाहिद अफरीदी, बोले-'यह तो कुछ...

संबंधित खबरें

हरमनप्रीत कौर के अभद्र व्यवहार पर भड़के शाहिद अफरीदी, बोले-‘यह तो कुछ ज्यादा ही…’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। ICC द्वारा उनका यह निलंबन दो अलग-अलग उल्लंघन के बाद की गई कार्यवाही के चलते हुआ है।हरमनप्रीत कौर अब एशियन गेम्स के दो शुरुआती मुकाबले में टीम इंडिया का नेतृत्व नहीं कर पाएंगी। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मुकाबले में हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर खेल रही थी। तभी नाहिदा अख्तर की एक गेंद हरमनप्रीत कौर के पैड में आकर लग जाती है। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम एक सुर में जोरदार अपील करती है। इस अपील पर ऑन फील्ड अंपायर हरमनप्रीत कौर को आउट करार दे देते हैं।

हरमनप्रीत कौर को अंपायर का यह फैसला रास नहीं आया। उन्होंने आग बबूला होकर स्टंम्प पर अपना बल्ला दे मारा। उस दौरान जब अंपायर ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो हरमनप्रीत कौर मैदानी अंपायर से भी उलझ गयी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हरमनप्रीत कौर के इस अभद्र व्यवहार को लेकर ढेर सारे दिग्गजों ने उनकी आलोचना की है। हरमनप्रीत कौर की आलोचना करने वालों में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने भारतीय कप्तान को लताड़ लगाई है।

शाहिद अफरीदी ने लगाई फटकार

शाहिद अफरीदी ने समा टीवी से बातचीत में कहा कि, “सिर्फ भारतीय टीम की बात नहीं है हमने पहले भी ऐसी चीजें देखी हैं हालांकि महिला क्रिकेट में यह चीजें अधिक देखने को नहीं मिलती हैं यह कुछ ज्यादा ही था, ICC की देखरेख में यह एक बड़ा इवेंट था। ऐसी जगह पर सजा देकर भविष्य के लिए उदाहरण पेश करने की जरूरत है। आप एक क्रिकेटर के रूप में आक्रामक हो सकते हैं, परंतु हद में रह कर किया गया गुस्सा सही है लेकिन यह कुछ ज्यादा ही हो गया था।”

आपको बता दें, हरमनप्रीत कौर ने सिर्फ बीच मैदान में बदतमीजी नहीं की थी, बल्कि तीसरा वनडे मुकाबला ड्रा होने के बाद जब भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज भी डरा हो गई थी, तो उस दौरान ट्रॉफी शेयर करते वक्त फोटोशूट के दौरान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेशी कप्तान को खरी खोटी सुनाई थी। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ने अपने आप को अलग कर लिया था। जिसके चलते टीम इंडिया की कप्तान पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय