इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का आगाज आगामी 31 मार्च से होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।इस टूर्नामेंट में जहां टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से सीएसके की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। परंतु उससे पहले एम एस धोनी की दीवानगी प्रशंसकों के सर चढ़कर बोल रहा है। आपने प्रशंसकों को अपने फेवरेट खिलाड़ियों के नंबर वाली जर्सी और अधनंगे शरीर पर ढेर सारे टैटू बनवाकर अपनी टीम का समर्थन करते हुए जरूर देखा होगा। परंतु धोनी के एक प्रशंसक ने अपने फेवरेट खिलाड़ी की दीवानगी में एक ऐसी हरकत कर डाली जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
कर्नाटक के रहने वाले एक शख्स ने महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर अपने शादी के कार्ड पर छपवाई है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। वायरल कार्ड में आप देख सकते हैं कि दाहिने साइड महेंद्र सिंह धोनी 2013 की चैंपियन ट्रॉफी पकड़े हुए विद्यमान है। वहीं दूसरी तरफ दुल्हन और दूल्हे का नाम लिखा गया है।
महेंद्र सिंह धोनी की इस कदर दीवानगी से हर कोई वाकिफ है। एमएस धोनी ने भारत को साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में ICC चैंपियन ट्रॉफी जिताई है। इसके अलावा धोनी की अगुवाई में सीएसके ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में IPL का खिताब अपने नाम किया है।
वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह दिया है। परंतु उसके बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग घटने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों एमएस धोनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वह IPL 2023 के लिए नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे थे। बतौर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के लिए पिछला आईपीएल कुछ खास नहीं रहा था। परंतु इस बार वह बतौर कप्तान और बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक सम्मानजनक विदाई लेना चाहेंगे, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि IPL का 16 वां सीजन कैप्टन कूल का अंतिम क्रिकेट टूर्नामेंट होगा।