वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्रिकेट का मंच सज चुका है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज तीन दिनों का वक्त बाकी है। उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप कप्तान शादाब खान ने गेंदबाजी करने के लिहाज से अपने लिए सबसे चुनौतीपूर्ण बल्लेबाज का चुनाव किया है। शादाब खान को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी करने में सबसे अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने प्रभावशाली भारतीय गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव पर भी प्रकाश डाला है। कुलदीप ने हाल ही में संपन्न एशिया कप 2023 में असाधारण प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता था।
वर्ल्ड कप से पहले इस टूर्नामेंट के विभिन्न पहलुओं पर मीडिया से बातचीत करते हुए शादाब खान ने कहा,”मैं रोहित शर्मा की बहुत प्रशंसा करता हूं,वह दुनिया के अग्रणी बल्लेबाजों में से एक हैं।उन्हें गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है। एक बार जब वह सेट हो जाते हैं, तो वह बहुत खतरनाक हो जाते हैं। चूंकि मैं एक लेग स्पिनर हूं,शायद इसलिए ऐसा होगा।”इसके अलावा उन्होंने कहा कि,”कुलदीप यादव को उनके हालिया फॉर्म में वापस आना चाहिए।”
हैदराबाद में संवाददाताओं से बातचीत में शादाब खान ने आगे कहा कि, “एशिया कप अच्छा नहीं रहा, लेकिन क्रिकेट की खूबसूरती यही है कि आप अपनी गलतियों से सीखते हैं, सीखने और अच्छा क्रिकेट खेलने का मौका हमेशा मिलता है। एशिया कप हारने के बाद हमें अच्छा आराम मिला और मेरा मानना है कि उसका गम अब नहीं रहा।एक कौशल का खेल दूसरा मानसिक खेल,यह विश्व कप उसी स्थिति है। जब आप मानसिक रूप से तनावमुक्त होते हैं तो आप अच्छा निर्णय ले सकते हैं।”
बताते चलें कि, एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में भारत के खिलाफ अपने हालिया मैच के दौरान, शादाब खान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।वह सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए थे।उस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 71 रन लुटाया था।जिसके बदौलत टीम इंडिया ने 356 रनों का मजबूत स्कोर बनाया।उस मैच में शादाब खान का बल्लेबाजी में योगदान न्यूनतम था, क्योंकि वह केवल 6 रन बनाने में सफल रहे थे।