दिल्ली कैपिटल की तरफ से IPL 2023 में हिस्सा ले रहे टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। मौजूद IPL सत्र में पृथ्वी शॉ बुरी तरीके से फ्लाप साबित हुए हैं। पृथ्वी शॉ ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 14.42 कि खराब औसत और 129.48 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से महज 14 चौके और एक छक्का निकला है। पृथ्वी शॉ के इस प्रदर्शन को देखकर निश्चित ही कहा जा सकता है कि वह इस समय बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पृथ्वी शॉ को लेकर एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया।
वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि, पृथ्वी शॉ ने मेरे साथ एक सूट के दौरान काम किया था, जहां शुभमन गिल भी उपस्थित थे। उस वक्त इन दोनों क्रिकेटरों ने मेरे साथ करीब 6 घंटे बिताए। परंतु इन दोनों क्रिकेटरों में से किसी ने भी मुझसे क्रिकेट के बारे में बातचीत नहीं की। जिस कारण वीरेंद्र सहवाग इन दोनों युवा खिलाड़ियों से काफी नाराज नजर आए और अपनी और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बीच हुई मुलाकात का उदाहरण भी दिया ।
सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग की मुलाकात
जॉन राइट से बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,ये युवा खिलाड़ी है। मुझे नहीं पता कि सनी भाई उनसे मिलेंगे या नहीं। लेकिन एक मीटिंग आयोजित करनी चाहिए। जिस प्रकार से सन 2003-04 में हम लोगों के लिए आयोजित किया गया था। वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि वे अपने साथी ओपनर आकाश चोपड़ा के साथ गावस्कर से मिलने गए थे ताकि वह बल्लेबाजी के बारे में बातचीत कर सकें। वीरू ने युवा खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा कि आपको कोशिश करनी होगी क्योंकि सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग या आकाश चोपड़ा से बात करने की कोशिश नहीं करेंगे आपको उनसे अनुरोध करना होगा।
इस दौरान वीरू ने बताया कि, जब सुनील गावस्कर से उनका मुलाकात हुई तो उन लोगों ने बल्लेबाजी के विभिन्न पहलुओं पर खूब बातचीत की। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,”अगर कोई खिलाड़ी खराब दौर से गुजर रहा है तो उसे हमेशा सीनियर खिलाड़ियों के पास आना चाहिए। अपने खेल के बारे में बात करना चाहिए। क्रिकेट में आप कितने भी टैलेंटेड क्यों न हो। यदि आप मानसिक रूप से फिट नहीं है तो कुछ नहीं कर सकते।”