चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।ऑस्ट्रेलिया अब ICC के वनडे रैंकिंग में प्रथम स्थान पर काबिज हो गया है। निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का रेटिंग अंक 113.286 हो गया। जबकि भारत 112.638 रेटिंग के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया। इससे पहले टीम इंडिया 114 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष स्थान पर थी।
बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 269 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर 248 रनों पर सिमट गई। इस दौरान गौर करने वाली बात यह रही कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अर्धशतक जमाने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके अलावा केएल राहुल भी एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी एक बार फिर से पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन का रूख किया।
T20 में भारत का जलवा
वर्तमान में भले ही टीम इंडिया की वनडे में बादशाहत खत्म हो गई है। परंतु भारतीय टीम T20 फॉर्मेट में अभी भी 267 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज है।T20 रैंकिंग में 261 रेटिंग अंक के साथ विश्व चैंपियन इंग्लैंड तथा 258 रेटिंग अंक के साथ पाकिस्तान तीसरे स्थान पर काबिज है।
टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो भारत को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से पहले स्थान पर आ गया है। ICC की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पास 122 रेटिंग अंक, जबकि भारत 119 रेटिंग अंक के साथ दूसरे तथा इंग्लैंड की टीम ने 106 रेटिंग अंक के साथ तीसरे नंबर पर है।