वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा स्वदेश वापस लौट आए हैं। कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम की अगुवाई करने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आराम करने का फैसला किया था। इन दोनों स्टार बल्लेबाजों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों को परखना चाहते थे। इसके अलावा पांच मैचों की T20 सीरीज में रोहित और विराट को पहले से ही आराम दे दिया गया था। जिसके चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली आने वाले एशिया कप 2023 में दोबारा क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।
रोहित शर्मा इस समय अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा का उनकी पत्नी रितिका सजदेह के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी को शॉपिंग कराने के लिए बाहर गए थे। जहां पर वह प्रसंशकों से घिर जाते हैं। और असहज महसूस करते हैं।
दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ मुंबई में एक एडीडास के शॉप पर गए थे। जहां उनकी 3.1 करोड़ की कार लेम्बॉर्गिनी को देखकर बड़ी संख्या में प्रशंसक इकट्ठा हो गए। कुछ ही समय में प्रशंसकों ने कार के मालिक रोहित शर्मा की पहचान कर ली और उनके साथ सेल्फी लेने लगे। इस दौरान लोगों की भीड़ देखकर रोहित शर्मा थोड़ा सा परेशान नजर आए और उन्होंने अपनी पत्नी रितिका को संभालकर कार में बैठाया फिर दोनों वापस लौटे। इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां रोहित शर्मा के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में हिस्सा ले रही भारतीय टीम की हालत बेहतर नहीं है। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। उसके ऊपर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है।