Homeफीचर्डशर्मनाक हार पर पूर्व स्पिनर ने पाक टीम को जमकर लताड़ा, बोले...

संबंधित खबरें

शर्मनाक हार पर पूर्व स्पिनर ने पाक टीम को जमकर लताड़ा, बोले विराट और रोहित बहुत बड़े प्लेयर मत करो तुलना

अपनी मेजबानी में टेस्ट सीरीज खेल रहे पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाक टीम मैनेजमेंट और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को जमकर लताड़ लगाई है। इसके अलावा उन्होंने कप्तान बाबर आजम की तुलना भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा से करने पर लोगों को भी दो टूक सुनाया है। दरअसल 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का वाइटवॉश कर दिया है। इंग्लैंड ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रन एवं मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 26 रन व कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट से हरा दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान टीम को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

पाक टीम पर क्या बोले दानिश

कराची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में हार की दहलीज पर खड़ी पाकिस्तानी टीम को देखकर पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया भड़क उठे। उन्होंने कराची टेस्ट मैच के तीसरे दिन की खेल की समाप्ति के बाद अपने यूट्यूब चैनल “Danish Kaneria 261″पर बातचीत करते हुए कहा कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए कम अपने खुद के लिए ज्यादा खेल रहे हैं। इस मैच को देखकर ऐसा लग रहा है कि हम अपने नहीं किसी विदेशी सरजमीं पर खेल रहे हैं। क्योंकि इंग्लैंड की टीम ने हमें हर एक डिपार्टमेंट में तहस-नहस कर दिया।” ‌ इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम दूसरों के क्रिकेट पर सवाल उठाते हैं परंतु हम ने अपने क्रिकेट का बेड़ा गर्क कर दिया है। हमें अपनी इस टीम के बजाय पाकिस्तान की अंडर-19 टीम को क्रिकेट खिलाना चाहिए अगर वहां हम हारेंगे तो कम से कम अफसोस नहीं होगा। पाकिस्तान टीम में खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों के लिए पैसा कमाना और विज्ञापन के जरिए माल लेना प्राथमिकता हो गया है जबकि देश उनके लिए सेकेंडरी है।

बाबर और विराट की तुलना बेईमानी

16 मिनट 8 सेकेंड के इस वीडियो के अंतिम समय में दानिश कनेरिया भारत और बांग्लादेश के बीच हो रही टेस्ट सीरीज का जिक्र करते हुए कहते हैं कि,पाकिस्तान से बेहतर क्रिकेट बांग्लादेश खेल रहा है। वह भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज भले ही हार जाए लेकिन उसके खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि वर्ल्ड क्लास क्रिकेट कि लोग बात करते हैं लेकिन मैं गंभीरता पूर्वक कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसकी तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा से की जाए वे बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के प्लेयर सिर्फ बातें करते हैं काम के नाम पर जीरो हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय