बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम, आज दोपहर 2:00 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम से ट्राफी के लिए लड़ाई लड़ेगी। दूसरे सेमीफाइनल मैच में आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत होनी है।
वानखेड़े स्टेडियम में कल खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न सिर्फ गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि उसके सभी बल्लेबाजों ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपना योगदान दिया। जहां पारी की शुरुआत करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 47 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं दूसरे छोर से शुभमन गिल ने भी रिटायर्ड हर्ट होने के बावजूद 66 गेंदों पर 80 बनाएं। जबकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
शानदार अर्धशतक लगाने के बावजूद शुभमन गिल अपने हाफ सेंचुरी को सेंचुरी में तब्दील नहीं कर सके। जिसके चलते एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह दिखाया गया कि,शुभमन की गर्लफ्रेंड (कथित) और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सेमीफाइनल मुकाबले में गिल से एक बेहतरीन सेंचुरी की उम्मीद कर रही थी। परंतु रिटायर हर्ट होने के चलते वह अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर सके।
हालांकि शुभमन गिल ने रिटायर हर्ट के बाद न सिर्फ दोबारा मैदान पर वापसी की बल्कि उन्होंने भारतीय टीम के स्कोर को 397 रन पर पहुंचने के बाद दूसरी पारी में फील्डिंग भी किया। परन्तु सारा तेंदुलकर नामक उनके एक पैरोडी(Parody) अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुभमन गिल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया कि,”आपसे एक शतक की उम्मीद है।”
यह पोस्ट देखकर कई क्रिकेट फैंस भ्रमित हो गए और उन्हें लगा कि,यह सारा तेंदुलकर का आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट है, और वह शुभमन गिल की इस पारी से प्रसन्न नहीं है, बल्कि वह उनसे एक शतक की उम्मीद कर रही थी।
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के अफेयर की बात करें, तो ऐसा कहा जा रहा है कि, यह दोनों पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। परंतु इन दोनो ने अभी तक अपने इस रिश्ते को लेकर किसी भी तरीके की पुष्टि नहीं की है। और न ही कभी खंडन किया है। वहीं सारा तेंदुलकर पूरे वर्ल्ड कप के दौरान न सिर्फ शुभमन गिल को बल्कि पूरे भारतीय खेमे को सपोर्ट करती हुई नजर आई हैं।