भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस वक्त चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। घुटने में लगी चोट की वजह से साल 2023 की शुरुआत में संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से भी बाहर बैठना पड़ रहा है। संजू सैमसन जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने अपने फिटनेस को हासिल करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। संजू सैमसन अब पूरी तरीके से फिट हो गए हैं और वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
क्या आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलेगी जगह
संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए NCA जाना पड़ा था।NCA में करीब तीन सप्ताह समय बिताने के बाद संजू सैमसन ने फिट होने का संकेत दिया है।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ,”सब कुछ तैयार है और जाने के लिए तैयार हूं।”
आपको बता दें संजू सैमसन को श्रीलंका के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। परंतु उनके चोटिल होने के बाद जितेश शर्मा को टीम इंडिया में जगह दी गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो संजू सैमसन को अब ऑस्ट्रेलिया खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है और यदि ऐसा नहीं होता है तो वह IPL 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे।