किसी आम आदमी का जीवन हो या क्रिकेटर का कई बार ऐसा देखा जाता है कि,लाख प्रयासों के बावजूद किसी व्यक्ति को उसके कार्य के अनरूप सफलता नही मिलती है। कुछ ऐसा ही पिछले कुछ समय से होता आया है,टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ, जी हां वही संजूसैम जिन्होंने कल के मुकाबले में शानदार शतक(108 रन,114 गेंद) जड़कर टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जिताने में अहम रोल प्ले किया।
राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो हर साल IPL में तूफान मचाते हुए नजर आते हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी समस्या यह थी कि,उनके बल्ले से इंटरनेशनल लेवल पर कोई बड़ी पार नही आ रही थी, जिसके चलते उन्हें पिछले महीने सम्पन्न हुए वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नही मिला था। परन्तु कल के दिन संजू सैमसन की चमक पूरे वर्ल्ड ने देखा। और उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया।
वनडे इंटरनेशनल में पहली सेंचुरी लगाने के बाद संजू के चेहरे पर उसकी खुशी साफ-साफ दिखाई दी है, इसके अलावा उनकी इस पारी से कप्तान केएल राहुल भी अत्यंत प्रसन्न हैं। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कप्तान राहुल ने कहा कि, “वर्ल्ड कप के बाद मैदान में वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है। IPL में संजू का प्रदर्शन शानदार था, दुर्भाग्य से उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ऊपरी क्रम में मौके नहीं मिल पा रहे थे। यह देखकर काफी अच्छा लगा कि, उन्होंने अहम मुकाबले में शतक जड़ा है।“
केएल राहुल ने बातचीत में तीसरे मैच के दौरान उन्होंने किन योजनाओं पर अमल किया था, उसको लेकर भी खुलासा किया और बताया कि,”मैंने लड़कों से बस यही कहा था कि, मैदान में वह अपने खेल को इन्जॉय करें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें। बाकि सारी टेंशन छोड़ दें। मैच से पहले सभी खिलाड़ियों की भूमिकाएं हमने स्पष्ट कर दी थी, जिससे उन्हें कोई कन्फ्यूजन न हो और वह मैदान में अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन दे सकें।’
बताते चलें कि,संजू सैमसन अब धीरे-धीरे टीम इंडिया में अपना पैर मजबूत कर रहे हैं। इस शतक के साथ संजू सैंमसन के नाम वनडे फार्मेट के कुल 16 मुकाबले में 55.67 की औसत के साथ 510 रन दर्ज हो गए हैं,जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वह इस समय टीम इंडिया का एक नियमित खिलाड़ी बनने की तरफ अग्रसर हैं।