HomeUncategorizedIPL 2023:संजू सैमसन ने उठाया प्रशंसक का फोन, बातचीत हुई वायरल, देखिए...

संबंधित खबरें

IPL 2023:संजू सैमसन ने उठाया प्रशंसक का फोन, बातचीत हुई वायरल, देखिए RR का मजेदार पोस्ट!

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में अभी तक टीम बेहतर प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे चार मैचों में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। 8 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में इस समय तीसरे पायदान पर मौजूद है। इसी बीच सोशल मीडिया पर संजू सैमसन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह फोन पर अपने एक प्रशंसक से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में संजू सैमसन कुछ प्रशंसकों के साथ सेल्फी ले रहे थे। तभी मोबाइल फोन पर एक शख्स का कॉल आ जाता है। प्रशंसक संजू सैमसन से कॉल रिसीव न करने की बात कहते हैं।परंतु वह सबके सामने कॉल उठा लेते हैं। फोन उठाने पर दूसरी तरफ से बात कर रहा शख्स कहता है कि संजू भैया बोल रहे हैं…बोलो संजू भैया। संजू सैमसन इस बात का जवाब देते हुए कहते हैं कि हां भैया क्या हाल है….। जिसके बाद फैंस शोर मचाने लगते हैं। वायरल वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि, अधिक मैसेज नहीं कॉल करें, क्या पता कल आपका भी कॉल संजू उठा ले?

View this post on Instagram

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

बताते चलें कि, IPL 2023 के 37वें मुकाबले में आज शाम 7:30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस सीजन में हुई पहली भिड़ंत के दौरान राजस्थान रॉयल्स में महेंद्र सिंह धोनी एंड ब्रिगेड को पटखनी दी थी। इस मुकाबले में जहां येलो जर्सी हिसाब किताब बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। वहीं संजू सैमसन की सेना एक बार फिर से अपना किला फतह करना चाहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय