Homeफीचर्डसंजू सैमसन या केएल राहुल? किसे मिलेगा वर्ल्ड कप खेलने का मौका,...

संबंधित खबरें

संजू सैमसन या केएल राहुल? किसे मिलेगा वर्ल्ड कप खेलने का मौका, आकाश चोपड़ा ने बताया

टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत पिछले साल के अंत में हुए कार एक्सीडेंट के चलते लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। उनके बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम विकेट कीपिंग के संभावित विकल्पों की तलाश में जुटी है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के प्रारंभ होने में अब महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं। जिसके मद्देनजर नजर टीम इंडिया ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विकेट कीपिंग के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को लेकर एक्सपेरिमेंट्स किए हैं। जिसमें केएल राहुल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और ईशान किशन का नाम शामिल है। परंतु अभी तक वर्ल्ड कप के दौरान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कौन सा क्रिकेटर करेगा इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संबंधी गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करते हुए टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन के भविष्य को लेकर अपनी राय रखी है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि यदि वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल पूरी तरीके से फिट हो जाते हैं, तो संजू सैमसन को खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है।

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

दरअसल पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा से उनके अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान किसी प्रशंसक ने पूछा कि, क्या वर्ल्ड कप में संजू सैमसन को मौका मिलेगा या फिर अंबाती रायडू की तरह उन्हें भी अपना करियर खत्म कर देना होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि,”इस समय, अगर केएल राहुल उपलब्ध हो जाते हैं, तो मैं उन्हें (सैमसन) विश्व कप टीम में नहीं देखता। मुझे नहीं लगता कि वह एशिया कप टीम में भी नजर आएंगे।”

KKR के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे बताया कि, विश्व कप के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन की जगह केएल राहुल की फिटनेस पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि “इस समय, अगर केएल राहुल उपलब्ध होते हैं, तो मैं उन्हें (सैमसन) विश्व कप टीम में नहीं देखता हूं। मुझे नहीं लगता कि वह एशिया कप टीम में नजर आएंगे।”

बताते चलें कि, केएल राहुल को IPL के दौरान उनके जांघ में चोट लगी थी। जिसका उन्होंने सर्जरी कराया है। ऐसा माना जा रहा है कि, आगामी एशिया कब तक वह फिट हो जाएंगे। परंतु अभी तक BCCI ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय