22 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। इस सीरीज के लिए BCCI की सिलेक्शन कमेटी ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। तीन मैचों के लिए भारत में दो टीम का ऐलान किया है। शुरुआती दो मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली,हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव अनुपस्थित रहेंगे। इन सभी खिलाड़ियों की वापसी तीसरे और फाइनल वनडे मैच में होगी। कप्तान रोहित शर्मा के अनुपस्थिति में केएल राहुल, टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।इस स्क्वॉड की सबसे बड़ी बात यह रही की जहां आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और ऋतुराज गायकवाड जगह बनाने में सफल रहे वहीं संजू सैमसन को एक बार फिर से नजर अंदाज कर दिया गया।
संजू सैमसन को भारतीय टीम में चयनित नहीं किए जाने पर उनके प्रशंसक भड़क उठे और सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा। अब संजू सैमसन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर भारतीय टीम में नहीं चयनित होने पर नाराजगी जताई है। दरअसल संजू सैमसन ने अपने अधिकारी फेसबुक अकाउंट पर एक स्माइली इमोजी पोस्ट किया है। इस इमोजी के साथ संजू सैमसन ने कुछ लिखा तो नहीं है,परंतु लोग इसे BCCI पर एक तंज की तरह देख रहे हैं।
संजू सैमसन ने उस पोस्ट के अलावा एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि,”जो है सो है !!मैं आगे बढ़ते रहने में विश्वास करता हूं।” इस तरीके से आप देखेंगे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयनित न होने को लेकर संजू सैमसन के भीतर नाराजगी तो है ही। परंतु वह इसे भूलकर आगे बढ़ाने में ही अपना भला समझ रहे हैं।
बताते चलें कि, संजू सैमसन को एशिया कप 2023 में बतौर बैकअप विकेटकीपर चुना गया था। इससे पहले वह वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। परंतु बीते 5 सितंबर को जब वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उन्हें जगह नहीं मिली थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चयनित होना उनके लिए वरदान साबित हो सकता था। इस सीरीज से वह वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा ठोक सकते थे। क्योंकि वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में 28 सितंबर तक बदलाव का विकल्प मौजूद है।