5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में पूरी तरीके से तैयार है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपनी सफर की शुरुआत करेगी।ICC के इस बड़े इवेंट के शुरू होने से पहले बयानबाजी का दौर जारी है। इन सबके बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया। संजय बांगड़ ने यह बताया है कि, आगामी वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को किस तरीके से बल्लेबाजी करनी चाहिए।संजय बागड़ का मानना है कि, यदि रोहित शर्मा शुरुआत में थोड़ा समय लेकर अपनी बैटिंग शुरू करते हैं तो वह बीच के ओवरों में तेजी से रन बटोर सकते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान संजय बांगड़ ने कहा कि,”रोहित शर्मा को पारी को आगे लेकर चलना चाहिए। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में कई बड़ी सफलताएं हासिल की है। कई बार उन्होंने अपना शतक 30 ओवर के आस-पास लगाया है।उन्होंने जो तीन दोहरे शतक लगाए हैं, उसमें उन्होंने आखिर के 10-12 ओवरों में ज्यादा तेज गति से रन बनाए थे। आखिर के ओवरों में वो गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बना सकते हैं।”
संजय बांगड़ ने आगे कहा कि,”अगर रोहित शर्मा ने 35 ओवर खेल लिया तो फिर वह काफी खतरनाक बल्लेबाज हो जाते हैं।उस स्थिति में टीम इंडिया निश्चित तौर पर 350 का आंकड़ा पार करेगी। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल हैं, जो शुरुआत में तेजी से रन बन सकते हैं, जबकि रोहित शर्मा अपना समय ले सकते हैं।”
बताते चलें कि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरा शतक लगाया है। रोहित शर्मा का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 264 रनों का है। जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में लगाया था। उस मैच में श्रीलंका की टीम रोहित शर्मा के द्वारा बनाए रनों में ही सिमट गई थी। इसके अलावा रोहित शर्मा ने कई बार वनडे क्रिकेट में 150+ का भी स्कोर बनाया है। रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए कुल 30 शतक लगाए हैं।