Homeफीचर्डसानिया मिर्जा को लगा बड़ा झटका, तीसरी बेगम के दूसरे शौहर बनें...

संबंधित खबरें

सानिया मिर्जा को लगा बड़ा झटका, तीसरी बेगम के दूसरे शौहर बनें शोएब मलिक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, इसी अपडेट के साथ सानिया मिर्जा का इश्क भी चकनाचूर हो चुका है। शोएब मलिक के झांसे में फसी सानिया मिर्जा के पास अब पछतावे के अलावा कोई और दूसरा साहारा नहीं है। आखिर अब और कर भी क्या सकती हैं, वह अपने मन से स्वीकारे पिया के मजहब के नियमों के ना तो विपरीत जा सकती हैं और न ही उनका विरोध कर सकती हैं। इस समय वह एक ऐसे जंजाल में फंसी हुई हैं कि उन्होंने झूठे इश्क में पड़कर 2010 में जो कदम उठाया था, उसके लिए पछतावा उन्हें जिंदगी भर रहने वाला है।

आपको बता दें, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्ते को लेकर कुछ समय से जो अटकलें चल रहीं थीं, उन्होंने एक नया मोड़ ले लिया है, वह अटकलें अब सानिया मिर्जा के लिए एक विकराल रूप ले चुकी हैं, वहीं उनके आशिक शोएब मलिक के लिए नई जिंदगी की राह खोल चुकी हैं। शोएब ने एक तलाकशुदा एक्ट्रेस का सहारा बनकर जो नेक काम किया है, वह सभी पाकिस्तानियों और उनके समर्थकों के लिए बहुत ही प्रशंसा का विषय हो सकता है, क्योंकि सानिया भारतीय जो हैं, लेकिन उन भारतीयों के लिए जरूर दुख का विषय है जो मिर्जा के द्वारा अनजाने में उठाए गए गलत कदम के विरोध मे थे, शायद उन विरोधियों को शोएब की नापाक हरकत का अंदाज पहले से ही था।

शोएब मलिक ने किया तीसरा निकाह

लंबे समय से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच कुछ अटपटे रिशते सोशल मीडिया की सुर्खियां बनें हुए थे, उस अटपटे-पन का कारण अब सामने आ गया है। दरअसल 41 वर्षीय शोएब मलिक का लम्बे समय से एक 28 वर्षीय पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से अफेयर्स चल रहा था, जो अब निकाह में बदल चुका है। जी हां, अभी हाल ही में शोएब मलिक ने इस निकाह के कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किये हैं। जिससे जग-जाहिर हो चुका है कि शोएब नई(तीसरे नंबर की) शादी रचा चुके हैं।

शोएब मलिक बनें तलाकशुदा का सहारा

पाकिस्तान की खूबशूरत और मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल सना जावेद ने साल 2020 में उमैर जसवाल के साथ निकाह रचाया था। उनका रिश्ता चंद दिनों ही चल पाया, फिर रिश्ते में बिगाड़ पैदा होने लगे और कुछ ही दिनों बाद दोनों ने अचानक से अपनी अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक दूसरे के फोटो भी डिलीट कर दिए और कुछ दिनों बाद सना और उमैर के तलाक की खबरें भी सामने आने लगीं। वहीं अब तलाकशुदा सना जावेद का हाथ रहमदिल शोएब थाम चुके हैं। हालांकी अभी तक सानिया मिर्जा से उनके तलाक के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना यह है कि शोएब, सानिया को तलाक देंगे या उन्हें भी साथ रखेंगे।

शोएब और सानिया हैं एक बेटे के अब्बू-अम्मी

शोएब मलिक ने अपनी पहली वेगम आयशा सिद्दीकी को तलाक देकर, सानिया मिर्जा से अपने प्रेम संबंधों की लाज रखते हुए, साल 2010 में निकाह रचा लिया, जसके बाद उनका संबंध कुछ समय तक ठीक-ठाक चलता रहा, जिसके चलते सानिया मिर्जा को साल 2018 में एक बेटा पैदा हुआ और दोनों अब्बू-अम्मी बन गए, उन्होंने अपने बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा। अब देखना यह है कि तीसरा निकाह रचाने के बाद अगर शोएब का सानिया से तलाक होता है तो इजहान का क्या होगा, वह किसके पक्ष में जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय