पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के रिश्तो में आई खटास खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इन दोनों के तलाक की खबरें एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी हैं। दोनों के बीच तलाक की चर्चा इसलिए तेज हो गई है क्योंकि शोएब मलिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में एक ऐसा बदलाव किया है। जिसे देखकर इस बात के प्रबल संकेत मिल रहे हैं। क्योंकि इस समय पर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही है।
दरअसल शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में अपने आप का परिचय देते हुए ‘एक सुपरवुमैन सानिया मिर्जा का पति’ लिखा था। परंतु अब उन्होंने इसे हटा दिया है। इस बदलाव के बाद पाकिस्तानी मीडिया में यह खबरें जोर पकड़ने लगी की दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस से चल रहा अफेयर?
आपको बता दें पिछले दिनों पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात का दावा किया था कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा में तलाक हो गया है। इस मामले में इन दोनों ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी थी, जिसके बाद यह खबरें महज एक अफवाह साबित हुई थीं। इसके अलावा कई बार इन दोनों को लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक तरह-तरह की बातें होती रहती हैं। हालांकि उन बातों के आधार पर हमेशा संदेह होता रहता है।
वहीं दूसरी तरफ शोएब मलिक के बायो में हुए बदलाव को देखकर अब यह कहा जाने लगा है कि शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को धोखा दे दिया है। चर्चाएं इस बात को लेकर भी हैं कि, शोएब मलिक का पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर से अफेयर चल रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शोएब मलिक और आयशा की कुछ तस्वीरें पिछले दिनों एक साथ सामने आई थी। हालांकि अफेयर की अटकलें पर आयशा ने उस दौरान विराम लगाते हुए कहा था कि, “हम दोनों एक विज्ञापन शूट करने के लिए एक साथ आए थे। अफेयर वाली बातों में कोई सच्चाई नही है।”
शोएब मलिक का क्रिकेट करियर
बताते चलें कि,41 वर्षीय शोएब मलिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्होंने क्रमशः 1898 रन,7534 रन,2435 रन बनाए थे। उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर 12 शतक और 61 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने बतौर गेंदबाज टेस्ट, वनडे और टी-20 में क्रमशः 32 विकेट,158 विकेट,28 विकेट चटकाए हैं।