Homeफीचर्डसानिया मिर्जा और शोएब के बीच हुआ तलाक, सानिया का फोटो वायरल,...

संबंधित खबरें

सानिया मिर्जा और शोएब के बीच हुआ तलाक, सानिया का फोटो वायरल, चहरे पर झलक रही जुदाई

काफी लंबे समय से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का रिश्ता कुछ अटपटे सवालों के घेरे में चल रहा था, शोएब द्वारा तीसरा निकाह करने के बाद अब यह स्पष्ट हो चुका है कि उनके और सानिया के बीच जो निकाह नामक एक लकीर थी वह अब मिट चुकी है अर्थात सानिया और शोएब के बीच तलाक हो चुका है, इस बात को मिर्जा परिवार ने स्पष्ट कर दिया है।

शोएब मलिक कर चुके हैं तीसरा निकाह

आपको यह तो हम पहले भी बता चुके हैं कि सानिया के आशिक शोएब का पाकिस्तान की एक तलाकशुदा अभीनेत्री सना जावेद से काफी लंबे समय से अफेयर्स चल रहा था, जिस बजह से सानिया उनसे खुश नहीं थी, इसको लेकर दोनों के रिश्तो में काफी लंबे समय से अनवन चल रही थी। हालांकि अब शोएब और सना के अफेयर्स नें निकाह का रुप ले लिया है, कुछ समय पहले शोएब ने अपने तीसरे निकाह की तस्वीरे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं, जिससे सभी दर्शकों को शोएब के तीसरे निकाह की जानकारी हो हुई।

सानिया परिवार ने दी तलाक की जानकारी

शोएब मलिक के तीसरी शादी करने के बाद, सानिया के पिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि शोएब से उनकी बेटी का तलाक काफी पहले हो चुका है। हालांकि तलाक के बाद अब सानिया ने अपने इंस्टा पर पहला फोटो शेयर किया है, अगर इस फोटो को गौर किया जाए तो सानिया चहरे से जुदाई अलग ही झलकती हुई नजह आ रही है।

इनका बेटा इजहान मिर्जा मलिक रह सकता है दोनो के बीच की कड़ी

तलाक के बाद दर्शकों के मन में यह सवाल पनप रहा होगा कि अब इन दोनों ने तो एक दूसरे से किनारा कर लिया है, हालांकि अब इनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का क्या होगा जो साल 2018 में पैदा हुआ था, उसको लेकर भी यह स्पष्ट हो चुका है कि अब वह दुबई में सानिया के साथ ही रहेगा और उसकी परवरिश सानिया और शोएब दोनों मिलकर करेंगे, आपको बता दें, दुबई में भी सानिया का एक घर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय